बिजौलिया में ट्रांसफार्मर जला: 14 घंटे बिजली गुल, आमजन परेशान, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

ललित चावला बिजौलिया | 05 Oct 2025

14 घंटे बिजली गुल, आमजन परेशान, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

बिजौलिया।बिजौलिया में शनिवार रात हल्की बारिश और बिजली चमकने के दौरान वार्ड संख्या 9 में कुई के पास लगे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाने से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रातभर और रविवार सुबह तक बिजली बहाल नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है।

स्थानीय निवासी अनिल टाक ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे बिजली चमकते ही खेल मैदान के पास स्थित ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को दी, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने हर बार थोड़ी देर में दुरुस्ती का आश्वासन देकर मामला टाल दिया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र कस्बे का पोश इलाका है, जहां रातभर बिजली गुल रहने से सैकड़ों लोग परेशान रहे।

मच्छरों और बीमारियों के इस मौसम में बिजली नहीं रहने से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि 14 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया गया, जो विभाग की घोर लापरवाही दर्शाता है। वहीं, इस संबंध में जेईएन हेमेंद्र नावर ने बताया कि कुई के पास लगा ट्रांसफार्मर शनिवार रात को जल गया था। आज सुबह कर्मचारियों को इसे ठीक करने भेजा गया है और जल्द ही बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

Share this news:
Facebook WhatsApp