पत्रकार कपिल विजय को जान से मारने की धमकी: पुलिस से सुरक्षा की गुहार, बिजौलिया के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश

ललित चावला बिजौलिया | 13 Oct 2025

पुलिस से सुरक्षा की गुहार, बिजौलिया के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश

बिजौलिया। कस्बे के पत्रकार कपिल विजयवर्गीय को अज्ञात कॉलर द्वारा फोन पर धमकियां देने और जान से मारने की चेतावनी देने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

पत्रकार कपिल विजयवर्गीय ने पुलिस थानाधिकारी उगमाराम सैनी को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि 12 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे उन्हें मोबाइल नंबर 9828886467 से दो बार कॉल आई। कॉल करने वाले की पहचान अनुराग मेहर पुत्र उमाशंकर मेहर, निवासी बिजौलिया के रूप में हुई।

आरोपी ने फोन पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकारिता पर सवाल उठाए और कार्यक्रमों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। आरोपी  ने कहा कि उनकी गतिविधियों और दुकानों पर नजर रखी जा रही है, घर-दुकान के विद्युत मीटर में छेड़छाड़ कर आग लगाने की धमकी दी गई। आरोपी ने कहा कि जिस दिन मैं बिजौलिया आऊँगा, उस दिन तेरा काम तमाम कर दूंगा

पत्रकार ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाधिकारी उगमाराम सैनी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

इस दौरान उपखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, श्याम विजय, जगदीश सोनी, घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर, ललित चावला, सुरेश राठौर, बलवंत जैन, दीपक राठौर, अर्जुन धाकड़, मानव तिवारी, नरेश धाकड़, आदर्श सोनी, रमेश गुर्जर व रवि अहीर मौजूद रहे।

Share this news:
Facebook WhatsApp