बेरोजगारी से परेशान सफाईकर्मी ने मौत को गले लगाया: 10 महीने से बेरोजगार था, आर्थिक तंगी से दुखी होकर फंदे से झूला

ललित चावला बिजौलिया | 18 Oct 2025

10 महीने से बेरोजगार था, आर्थिक तंगी से दुखी होकर फंदे से झूला

बिजौलिया। कस्बे के हेला मोहल्ला निवासी एक सफाईकर्मी ने बेरोजगारी से परेशान होकर शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेडकनस्टेबल के अनुसार, हेला मोहल्ला निवासी इकबाल (38) पुत्र शफी मोहम्मद ने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार सुबह परिजनों को वह फंदे से झूलता मिला। तुरंत उसे नीचे उताकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।


मृतक के परिजन अब्दुल गनी और बेटे शकील ने आरोप  लगाया कि इकबाल पहले अपनी पत्नी के साथ ग्राम पंचायत और बाद में नगर पालिका में सफाई कार्य करता था। करीब 10 महीने पहले पालिका प्रशासन ने बिना कारण हेला समाज के सभी सफाईकर्मियों को काम से निकाल दिया, जिसके बाद से इकबाल बेरोजगार चल रहा था। लगातार आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था।

परिजनों का कहना है कि हेला समाज के सफाईकर्मियों को दोबारा काम पर रखने की मांग पालिका प्रशासन से लेकर जिला कलेक्टर तक की गई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। लगातार बढ़ती परेशानी और निराशा के चलते इकबाल ने यह कदम उठाया। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गया है।

Share this news:
Facebook WhatsApp