भारत विकास परिषद की बैठक:: 27 से 30 अक्टूबर तक वृद्धजनों के लिए आयोजित होगा चिकित्सा जांच शिविर
ललित चावला बिजौलिया | 19 Oct 2025
बिजौलिया। भारत विकास परिषद शाखा बिजौलिया की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को राज भवानी वाटिका में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि परिषद द्वारा हाल ही में भारत को जानो प्रतियोगिता,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता,गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम तथा छात्राओं के हीमोग्लोबिन जांच शिविर जैसे सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराए गएl
बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 से 30 अक्टूबर तक वृद्धजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही 30 अक्टूबर को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सदस्यों के परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि परिषद के तत्वावधान में आगे चलकर योग शिविर, गरीब बस्तियों में कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार, विद्यालयों को गोद लेने तथा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को और अधिक व्यापक स्वरूप में आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में शाखा संरक्षक डॉ. डी.एस. मेहर, डॉ. नारायण धाकड़, वेद प्रकाश तिवारी, नवीन धनोपिया, अरुण गुरुजी, दिनेश वैष्णव, नरेंद्र चावट, हेमंत थाबाई, कन्हैया लाल शर्मा, संजय टाक, मुकेश धनोपिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।