रावणा राजपूत समाज की बैठक : बिजौलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर अन्नकूट महोत्सव और सम्मान समारोह की तैयारी शुरू

ललित चावला बिजौलिया | 19 Oct 2025

 बिजौलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर अन्नकूट महोत्सव और सम्मान समारोह की तैयारी शुरू

बिजौलिया। रावणा राजपूत समाज की बैठक रविवार को समाज नोहरे में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय सिंह चौहान ने की। इसमें आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले वार्षिक अन्नकूट महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 नवंबर को पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। समाज के महासचिव धर्म सिंह पंवार ने जानकारी दी कि इस बार महोत्सव के साथ-साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, उत्कृष्ट सेवाभावी सदस्यों और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाजजनों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में समाज की एकता और सामूहिक भागीदारी पर जोर देते हुए उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस बार महोत्सव को और अधिक भव्य रूप से मनाया जाएगा ताकि नई पीढ़ी में समाज के प्रति जुड़ाव और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित हो।

बैठक में कमलेश तंवर, दिनेश शक्तावत,नरेंद्र तंवर, जसवंत सोलंकी,अजय तंवर सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

Share this news:
Facebook WhatsApp