बिजौलिया के युवा कलाकार: राहुल प्रेंकर के सोशल मीडिया पर हुए 82 हजार फॉलोअर्स
ललित चावला बिजौलिया | 20 Oct 2025
बिजौलिया। कस्बे के युवा कलाकार राहुल प्रेंकर (@rahul_pranker_) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अलग पहचान बनाई है। स्थानीय विषयों और मनोरंजक कंटेंट पर वीडियो बनाकर उन्होंने न सिर्फ लोगों को हंसाया है, बल्कि युवाओं के बीच लोकप्रियता भी हासिल की है।
स्थानीय महावीर खटीक के बेटे राहुल अब तक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों वीडियो बना चुके हैं, जिनमें से कई वीडियो वायरल होकर हिट हुए हैं। उनके वीडियो में स्थानीय बोली, सामाजिक परिस्थितियों और रोजमर्रा के हास्य को बखूबी पिरोया जाता है।
राहुल ने बताया कि उनकी टीम में यश वसिटा,विजय ठाकुर, हिमांशु अहीर और दीपक वसिटा जैसे लोकल युवा साथी शामिल हैंl
वर्तमान में राहुल के सोशल मीडिया पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही यह संख्या 1 लाख फॉलोअर्स पार करेगी,वह जोगणिया माता और बानोडा बालाजी तक पैदल यात्रा पर जाएंगे।