बच्चों संग मनाई दीपावली: पथिक क्लब ने भीलपुरिया बस्ती में बच्चों को बांटे पटाखे, मनाई खुशियों भरी दीपावली
ललित चावला बिजौलिया | 20 Oct 2025
बिजौलिया। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर के पथिक क्लब द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास किया गया। क्लब के सदस्यों ने सोमवार को भीलपुरिया बस्ती पहुंचकर बच्चों को पटाखे वितरित किए और उनके साथ उत्सव की खुशियां साझा कीं।
क्लब अध्यक्ष रवि सोनी, उपाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, सचिव विकास राठौर एवं कोषाध्यक्ष शेखर चन्द्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने पटाखे पाकर खुशी से झूम उठे और “हैप्पी दिवाली” के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम में क्लब सदस्य विक्रम चौहान, हर्ष मेवाड़ा, लोकेश धाकड़, अवधेश कोतवाल, धर्मराज मेवाड़ा, श्याम विजय, अभय मेवाड़ा, अरविंद मेवाड़ा, लक्की चौहान, पिंटू चंद्रवाल, अक्षय विजय सहित पथिक क्लब के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ दीप जलाकर प्रकाश का संदेश भी दिया। क्लब सदस्यों ने लोगों से पर्यावरण हितैषी दीपावली मनाने की अपील की। बच्चों को मिठाई वितरित कर, उनके चेहरों पर खिली मुस्कान ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।
क्लब अध्यक्ष रवि सोनी ने बताया कि दीपावली का पर्व केवल अपने घरों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटने से ही इसका असली अर्थ सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि पथिक क्लब आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।