भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मनाया: बिजौलिया के दिगंबर जैन पार्श्वनाथ तपोदय क्षेत्र पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया,ग्रामीण क्षेत्र में आज भी मनाई दिवाली

ललित चावला बिजौलिया | 21 Oct 2025

बिजौलिया के दिगंबर जैन पार्श्वनाथ तपोदय क्षेत्र पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया,ग्रामीण क्षेत्र में आज भी मनाई दिवाली

बिजौलिया। कस्बे के प्रसिद्ध दिगंबर जैन पार्श्वनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र पर मंगलवार को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। दीपावली के पावन अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज ने सामूहिक रूप से भगवान महावीर को निर्वाण लड्डू चढ़ाया। इससे पूर्व तीर्थ परिसर में शांति धारा,अभिषेक और पूजन-विधान का आयोजन किया गया।

निर्वाण लड्डू इस वर्ष पटवारी परिवार,बिजौलिया की ओर से चढ़ाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बिजौलिया के अलावा अहमदाबाद,कोटा एवं आसपास के गांवों से भी जैन समाज के लोग इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बने।

तीर्थ क्षेत्र के मुख्य मंदिर के शिखर पर नई ध्वज फहराई गई, जिससे पूरा परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चारण के बीच भक्तों ने भगवान महावीर के उपदेशों को स्मरण किया और अहिंसा,सत्य व संयम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

वहीं, कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोमवार को दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस  बार दो दिन दिवाली महोत्सव होने से कुछ लोगों ने आज भी सुबह-सुबह लक्ष्मी पूजन कर अपने घरों और दुकानों में दीप जलाए। कई गांवों में दीपावली उत्सव का उल्लास देखने को मिला।

Share this news:
Facebook WhatsApp