दिवाली शुभकामनाएं दी : पूर्व जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तूफान यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात,संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

ललित चावला बिजौलिया | 25 Oct 2025

पूर्व जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तूफान यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात,संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

बिजौलियाl जयपुर में बिजौलिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्लॉक एवं जिला संगठन के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची सेवा है।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस तूफान यादव, पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस संदीप सिंह, शाहरुख मंसूरी एवं फूलसिंह यादव उपस्थित रहे।

Share this news:
Facebook WhatsApp