गोपालपुरा में रात्रि चौपाल: ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे अधिकारी,21 शिकायतें दर्ज
ललित चावला बिजौलिया | 31 Oct 2025
बिजौलिया। बिजौलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोपालपुरा में गुरुवार रात्रि को प्रशासन की पहल पर रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।चौपाल के दौरान राजस्व, बिजली, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण (PWD) तथा पंचायती राज विभाग से जुड़ी कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं।एसडीओ राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।