सीताकुंड महादेव में तीन दिवसीय मेला 4 से 6 नवंबर तक: पंचायत प्रशासन ने एसडीएम से मांगी अनुमति,भक्तों की उमड़ेगी भीड़
ललित चावला बिजौलिया | 01 Nov 2025
बिजौलियाl बिजौलिया पंचायत समिति क्षेत्र की माल का खेड़ा ग्राम पंचायत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीताकुंड महादेव मंदिर परिसर में इस वर्ष भी तीन दिवसीय धार्मिक मेला आयोजित किया जाएगा। मेला 4 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
ग्राम पंचायत माल का खेड़ा द्वारा मेले की अनुमति के लिए उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को एक पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सीताकुंड महादेव मंदिर परिसर में पारंपरिक मेले का आयोजन किया जाना है। इसमें आसपास के गांवों सहित दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचते हैं।
पंचायत प्रशासन ने एसडीएम से मेला आयोजन की अनुमति के साथ ही पुलिस व्यवस्था की उचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। प्रशासनिक अनुमति मिलते ही मेला स्थल पर तैयारियों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।मेले के दौरान महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना,भजन संध्या, हवन और प्रसादी वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय व्यापारी वर्ग भी मेले में अस्थाई दुकानें लगाकर श्रद्धालुओं की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे।
ग्रामवासियों ने बताया कि सीताकुंड महादेव का यह मेला क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है। हर साल यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,जिससे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव का वातावरण बन जाता है।