पालिका प्रशासन ने हटाए अतिक्रमण: बिना अनुमति किए गए निर्माणों पर चला बुलडोज़र
ललित चावला बिजौलिया | 04 Nov 2025
जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए
बिजौलिया। नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय के पीछे और अटल सेवा केंद्र के पास मुख्य सड़क के नजदीक स्थित कई आवासीय भूखंडों से अवैध निर्माणों को हटाया। पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से बिना अनुमति बनाए गए निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया।
पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल ने बताया कि हाल ही के दिनों में कुछ लोगों द्वारा नगर क्षेत्र में बिना पालिका की स्वीकृति के पक्के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए थे। प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की और करीब 1000 वर्गगज क्षेत्रफल में बने अवैध निर्माणों को हटाया गया।
एसडीएम कार्यालय के पीछे हाल ही किए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय के पीछे चार भूखंडों पर बनी पत्थर की चारदिवारी और अटल सेवा केंद्र के पास मुख्य सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।
मंगल ने कहा कि पालिका प्रशासन ने पूर्व में ही संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखे जा रहे थे। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आवश्यक थी।
अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नगर क्षेत्र में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।