रावणा राजपूत समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न: भव्य शोभायात्रा निकाली,प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

ललित चावला बिजौलिया | 07 Nov 2025

भव्य शोभायात्रा निकाली,प्रतिभाओं का  हुआ सम्मान

बिजौलिया। रावणा राजपूत समाज द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के  पर श्री कोठा के ठाकुर जी के अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समाज की शोभायात्रा समाज नोहरे से प्रारंभ होकर श्री ठाकुर जी के मंदिर पहुंची,जहां भोग लगाकर महिला-पुरुष भक्तजन नाचते-गाते पंचायत चौक से तेजाजी चौक होते हुए राजभवानी वाटिका पहुंचे। यहां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समाज महासचिव धर्म सिंह पंवार ने बताया कि सभी रावणा सरदार मेवाड़ी साफों में तथा महिलाएं पारंपरिक राजपूती परिधान में शामिल हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता और आपसी प्रेम को मजबूत करते हैं।

इस अवसर पर कोटा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह गोड, कवि राजेंद्र सिंह, रामेश्वर खंडेलवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व उपप्रधान बलवंत सिंह चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्या सुशीला सांखला, भामाशाह रूप सिंह तंवर व जितेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

समाज अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात समाज नोहरे में सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।

Share this news:
Facebook WhatsApp