सड़क हादसे में विवाहिता की मौत: बस पकड़ने की जल्दबाजी में हादसा, बाइक फिसलने से विवाहिता की मौत
ललित चावला बिजौलिया | 07 Nov 2025
बिजौलिया। बिजौलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर रीको एरिया के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में विवाहिता की मौत हो गई।
सलावट मोहल्ला निवासी लीला देवी पति चांदू माली अपने पति और छह माह की बच्ची के साथ शक्करगढ़ जाने के लिए घर से निकली थी। बस तेजाजी चौक से रवाना हो चुकी थी, जिसे पकड़ने के लिए पति ने बाइक से तेज गति से पीछा किया। इसी दौरान रीको एरिया के पास सड़क पर बने गड्ढे से बाइक फिसल गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में लाली देवी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक हो गई, जबकि पति और बच्ची को हल्की चोटें आईं।
घायल महिला को बिजौलिया के निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। महिला के एक बेटा और छह माह की बच्ची हैl