पूर्व ग्रेनेडियर हीरा लाल मीणा का निधन: बिजौलिया क्षेत्र से इंडियन आर्मी में जाने वाले सबसे पहले युवा थे,1976 में ज्वॉइन की थी आर्मी

ललित चावला बिजौलिया | 14 Nov 2025

बिजौलिया क्षेत्र से इंडियन आर्मी में जाने वाले सबसे पहले युवा थे,1976 में ज्वॉइन की थी आर्मी

बिजौलिया। उपखण्ड क्षेत्र के बिजौलियां खुर्द निवासी एवं भारतीय सेना में ग्रेनेडियर रहे 62 वर्षीय हीरा लाल मीणा का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजन धनराज मीणा ने बताया कि हीरा लाल मीणा बिजौलियां क्षेत्र से भारतीय सेना में जाने वाले सबसे पहले युवाओं में शामिल थे। उन्होंने वर्ष 1976 से 1991 तक भारतीय सेना में ग्रेनेडियर के रूप में सेवाएं दीं। अपने लंबे सैन्य कार्यकाल के दौरान वे असम, नेपाल, सूरतगढ़ (गंगानगर), पंजाब, लालगढ़ तथा राजगढ़ (गुजरात) सहित कई महत्वपूर्ण सीमावर्ती और सामरिक क्षेत्रों में तैनात रहे।

सेवा काल के दौरान उन्होंने 1978 में श्रीलंका युद्ध (ऑपरेशन) में भी हिस्सा लिया और देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवानिवृत्ति के बाद वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे और क्षेत्र में अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के प्रति युवाओं को प्रेरित करते रहे।

मीणा के निधन पर स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों और पूर्व सैनिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेl 

क्षेत्रवासियों ने कहा कि हीरा लाल मीणा का जाना बिजौलियां क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Share this news:
Facebook WhatsApp