वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे: पुलिस थाना परिसर व उपजिला चिकित्सालय में स्वदेशी संकल्प संग गूंजा राष्ट्रगान
ललित चावला बिजौलिया | 15 Nov 2025
बिजौलिया। वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह पुलिस थाना परिसर एवं उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया में विशेष वंदे मातरम कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र–छात्राओं, पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्यों और कस्बे के गणमान्य नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
पुलिस थाना परिसर में देशभक्ति का माहौल
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस थाना परिसर में हुई, जहां थाना प्रभारी लोकपाल सिंह,एएसआई, पुलिस जवानों, सीएलजी सदस्यों तथा विद्यालयों से आए छात्र–छात्राओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया। गीत के दौरान परिसर देशभक्ति की भावनाओं से गूंज उठा। अधिकारियों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया और युवाओं को राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उप जिला चिकित्सालय में भी हुआ आयोजन
स्थानीय योगेश जैन ने बताया कि इसके बाद उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम, रोगियों के परिजनों और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। चिकित्सा अधिकारियों ने वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन कर देशप्रेम का संदेश दिया। चिकित्सकों ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय रोजगार भी बढ़ेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वदेशी संकल्प दोहराया।
दोनों स्थानों पर हुए आयोजनों से कस्बे में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला। छात्र–छात्राओं से लेकर अधिकारी और आमजन तक सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया।