कर्मचारी आत्महत्या मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग: राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ संघ ने दिया ज्ञापन
ललित चावला बिजौलिया | 20 Nov 2025
बिजौलियाl अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जयपुर तथा भीलवाड़ा जिला महासंघ के निर्देश पर बुधवार को कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम तहसील अध्यक्ष उदयलाल कोली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ती प्रशासनिक एवं मानसिक प्रताड़ना के कारण तनाव गहराता जा रहा है, जिसके चलते कई कर्मचारी आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में आत्महत्या करने वाले ग्राम विकास अधिकारी शंकर लालमीणा शाहपुरा और शिक्षक एवं बीएलओ मुकेश कुमार जांगिड़ झोटवाड़ा के मामलों का उल्लेख करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने दोनों कर्मचारियों के परिजनों को न्यूनतम 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए स्पष्ट और कड़े दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। कर्मचारियों को राजकीय अवकाश के दिनों में कार्य से मुक्त रखने की मांग भी की गई। ज्ञापन देते समय ग्राम विकास अधिकारी संघ बिजौलिया के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा,कृषि पर्यवेक्षक संघ से ललित कुमार धाकड़, राधेश्याम बलाई, हिमांशु कोली, शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं कई बीएलओ मौजूद रहे।