माल का खेड़ा में नई चेतना 4.0 अभियान की भव्य शुरुआत: 4 पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया

ललित चावला बिजौलिया | 26 Nov 2025

4 पंचायतों की महिलाओं ने भाग लिया

बिजौलियाl राष्ट्रीय स्तर के जेंडर अभियान 2025 के तहत बुधवार को माल का खेड़ा ग्राम पंचायत में वाटरशेड विभाग के सहयोग से नई चेतना 4.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में माल का खेड़ा, जालिंद्री, मांगटला एवं श्यामपुरा पंचायतों की महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के तहत रस्सा-कस्सी, चेयर रेस सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रस्सा-कस्सी में जालिंद्री पंचायत की टीम (पिंकी, ममता, रवीना) विजेता रही, जबकि चेयर रेस में सीता प्रजापत प्रथम स्थान पर रहीं।राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रिंकू मीणा ने जय मेवाड़ श्यामपुरा क्लस्टर में वाटरशेड विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों एवं जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे नई चेतना 4.0 अभियान की जानकारी साझा की। वहीं एईएन देशराज सैनी ने जल, जंगल, जमीन, जानवर एवं जनमानस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशासक प्रतिनिधि रामलाल बलाई, ग्राम विकास अधिकारी रवि पालीवाल, मुकुट बिहारी सेन, वेदकमल दातोंनिया, जलग्रहण सचिव लालूराम भील, मनोज शर्मा एवं श्री परमार सहित लगभग 160 महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share this news:
Facebook WhatsApp