अभिभाषक परिषद चुनाव: प्रदीप शर्मा निर्विरोध महासचिव बने,अन्य पदों पर होगा सीधा मुकाबला

ललित चावला बिजौलिया | 09 Dec 2025

प्रदीप शर्मा निर्विरोध महासचिव बने,अन्य पदों पर होगा सीधा मुकाबला

बिजौलियाl बिजौलिया अभिभाषक परिषद के चुनाव वर्ष 2025-26 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच सोमवार को संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी नरेश सिंह तंवर और सहायक चुनाव अधिकारी संजय कुमार धाकड़ ने जांच के बाद मान्य प्रत्याशियों की सूची जारी की।

अध्यक्ष पद के लिए इस बार चार अभिभाषक सुमित कुमार जोशी, जगदीश चन्द्र धाकड़, राजु लाल धाकड़ और सुनिल कुमार जोशी के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा।
उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी राजु लाल धाकड़, जसवंत सिंह सोलंकी और रामफूल धाकड़ मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए प्रदीप कुमार शर्मा का नामांकन एकमात्र होने से वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

सहसचिव पद पर मनीष धाकड़, हितेश धाबाई और ललिता सुवालका के नाम मान्य किए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार धाकड़, दीपक मीणा और प्रदीप कुमार शर्मा के बीच मुकाबला होगा। पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए सुनिल कुमार धाकड़ और ललिता सुवालका आमने-सामने हैं। चुनाव 12 दिसंबर को आयोजित होंगेl

Share this news:
Facebook WhatsApp